झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, राजद हारेगा : विजय कुमार सिन्हा

पटना, 1 नवंबर . बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने झारखंड में विधानसभा चुनाव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बिहार आगमन सहित अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव जीत रही है. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा, “मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि वह तो बिहार भी जीते थे. जहां जाते हैं, वहां उन्हें जीत ही नजर आती है. लेकिन, बिहार में क्या हुआ. वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह बड़बोले हैं. तेजस्वी यादव झारखंड विधानसभा चुनाव हार रहे हैं. झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.”

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने एनडीए के नेतृत्व को स्वीकार किया है. जिन लोगों ने जनता का पैसा लूटा है जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने जा रही है.

बिहार में आरसीपी सिंह के अपनी पार्टी बनाने पर डिप्टी सीएम ने कहा, “लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है. बिहार में सैकड़ों पार्टियां हैं जो पंजीकृत हैं. चुनाव के दौरान कई पार्टियां बनती हैं. लेकिन, बिहार में दो-चार पार्टियों को छोड़कर लोग दूसरी पार्टियों के नाम भी नहीं जानते हैं. चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है, लेकिन जनता मालिक है. वह जिसे अपना मत देती है वह सत्ता पर काबिज होता है.”

बिहार में जमीन सर्वे को लेकर लोगों को समस्या आ रही हैं. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित “जन कल्याण संवाद” कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों और कस्बों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निदान हेतु आवश्यक पहल की. उन्होंने बताया कि जमीन से जुड़े विवाद का निपटारा करने के लिए र्वे किया जा रहा है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी के साथ न्याय होगा. बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. गड़बड़ी करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा.”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा, “उन्हें बिहार की सांस्कृतिक विरासत से काफी लगाव है. उनके आने से हर बिहारी का मनोबल और सम्मान बढ़ेगा. ‘डबल इंजन’ की सरकार की प्रगति भी बढ़ेगी.”

डीकेएम/एकेजे