कनाडा: सबसे बड़ी ड्रग ‘सुपर लैब’ का भंडाफोड़, भारतीय मूल का आरोपी गिरफ्तार

ओटावा, 1 नवंबर . कनाडाई पुलिस ने गुरुवार को देश में सबसे बड़ी, अवैध ड्रग ‘सुपर लैब’ को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान के तहत मेट्रो वैंकूवर के कई स्थानों से रिकॉर्ड मात्रा में ड्रग्स, प्रीकर्सर केमिकल, फायरआर्म जब्त किए गए और भारतीय मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने ऑपरेशन की कई तस्वीरें जारी कीं, जिसमें सुरक्षात्मक सूट पहने अधिकारी ‘सुपर लैब’ से सामान निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फेडरल पुलिस पैसिफिक रीजन के प्रभारी अधिकारी जिलियन वेलार्ड ने कहा, “यह निस्संदेह अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूहों के लिए एक बड़ा झटका है, और कनाडाई लोगों व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”

पुलिस ने कहा कि उन्होंने 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, ‘भारी’ मात्रा में प्रीकर्सर केमिकल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और थोड़ी मात्रा में कोकेन, एमडीएमए और कैनबिस जब्त किया.

पुलिस को कुल 89 फायरआर्म भी मिले, जिनमें हैंडगन, एआर-15-शैली की राइफलें और सबमशीन-गन शामिल हैं. इनमें से कई लोडेड थे और इस्तेमाल के लिए तैयार थे. उन्हें छोटे एक्सप्लोसिव डिवाइस, गोला-बारूद, साइलेंसर, हाई कैपेसिटी मैगजीन, बॉडी आर्मर और 500,000 कनाडाई डॉलर (359,000 अमेरिकी डॉलर) नकद भी मिले.

जांचकर्ताओं ने बताया कि एक संदिग्ध गगनप्रीत रंधावा को गिरफ्तार किया गया है. उसपर नशीली दवाओं और फायरआर्म्स से जुड़े कई आरोप लगाए गए हैं.

कनाडा सरकार के अनुसार, फेंटेनाइल अधिकांश जहरीली अवैध दवाओं का मुख्य घटक है, जिनके कारण जनवरी 2016 से मार्च 2024 के बीच कनाडा भर में लगभग 48,000 लोगों की मौत हो गई.

एमके/