रांची, 1 नवंबर . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र और उनके द्वारा घोषित की गई संपत्ति पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मनोज कुमार पांडे ने से बात करते हुए कहा, “देखिए सब कुछ बिल्कुल स्पष्ट है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जो भी पहलू है उनकी सारी जानकारियां पब्लिक डोमेन में है. हम लोग आज कुछ और कल कुछ और बोलने में यकीन नहीं करते हैं.”
सीएम सोरेन की उम्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन की जन्म वर्ष 1975 है जिसके हिसाब से वह साल 2024 में 49 साल के हो चुके हैं. साधारण गणित के तहत भी कोई यह बात बता देगा. अगर पिछली बार इस मामले में कोई त्रुटि हुई है, तो उसको लेकर इस बार आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती है. मैं नहीं जानता हूं कि पिछली बार कोई त्रुटि हुई थी या नहीं. लेकिन चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं क्योंकि हम लोग ना फर्जी चीजों को बढ़ावा देते हैं ना फर्जी दस्तावेज पेश करते हैं.”
मनोज कुमार पांडे ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “हम वह लोग नहीं है जो हैं आठवीं पास होने के बावजूद राजनीति विज्ञान की डिग्री धारण करने की बात करें. हम वह लोग नहीं हैं जो विवाहित होते हुए भी अविवाहित के कॉलम में टिक लगा दें. ऐसा हम लोग नहीं करते हैं. इसलिए वह लोग अपने नेताओं से यह सब पूछें और उनको सीख दें.”
मनोज कुमार ने आगे कहा कि संपत्ति का वैल्यूएशन अप डाउन होता रहता है और सरकार संपत्ति का वैल्यूएशन करती है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक बनाने के इरादे के साथ उतरने जा रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को 73,725 वोट मिले थे.
–
एएस