आइजोल, 31 अक्टूबर . मिजोरम सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एच. लालेंगमाविया को राज्य का कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान मुख्य सचिव रेणु शर्मा गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गईं.
वर्तमान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा मत्स्य पालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव लालेंगमाविया ने गुरुवार दोपहर कार्यवाहक मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला.
वह 2005 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
मिजोरम सरकार ने हाल ही में केंद्र से मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी वुमलुनमंग वुअलनाम को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त करने का अनुरोध किया था. वुअलनाम वर्तमान में नागरिक उड्डयन सचिव हैं. मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने पहले कहा था कि उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनसे वुअलनाम को रेणु शर्मा की जगह नियुक्त करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से कहा कि यदि वुअलनाम को केंद्र सरकार से मुक्त नहीं किया जा सकता है, तो केंद्र एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ पात्र आईएएस अधिकारियों के नामों को सूचीबद्ध करे, ताकि राज्य सरकार शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए वैकल्पिक अधिकारी का चयन कर सके.
मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी वुअलनम इससे पहले केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, जिनमें वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्त एवं कंपनी मामलों के मंत्रालय में उप सचिव के पद शामिल हैं. वुअलनम ने मणिपुर सरकार में भी कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और अगस्त 2023 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव नियुक्त होने से पहले वह विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार थे.
मुख्यमंत्री ने निवर्तमान मुख्य सचिव रेणु शर्मा के मिजोरम में प्रदर्शन की सराहना की. वह 1988 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईएएस अधिकारी थीं.
लालदुहोमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: “मिजोरम की मुख्य सचिव डॉ. रेणु शर्मा को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई. उन्होंने 2 नवंबर, 2021 को सीएस की भूमिका संभाली. उनकी प्रतिबद्धता ने हमारे राज्य को बहुत प्रभावित किया है. जीवन के इस नए अध्याय में उनके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं. आपके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद!”
–
एकेजे