नई दिल्ली, 31 अक्टूबर . भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण समुद्री युद्धाभ्यास किया है. दोनों देशों के बीच हुए इस समुद्री युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तलवार’ शामिल हुआ. फ्रांसीसी नौसैनिक जहाज फ्लोरियल इस समुद्री अभ्यास का हिस्सा बना. हिंद महासागर में दोनों देशों ने समुद्री युद्धाभ्यास और हेलीकॉप्टर उड़ान से जुड़े अभ्यास किए.
भारतीय नौसेना ने गुरुवार को बताया कि फ्रांस के ला रीयूनियन से प्रस्थान के बाद हिंद महासागर क्षेत्र में भारत-फ्रांस संबंधों को बढ़ाते हुए यह युद्धाभ्यास किया गया है. ला रीयूनियन में आईएनएस तलवार की उपस्थिति शांतिपूर्ण और सुरक्षित महासागरों के सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए थी. इसके साथ ही इसकी तैनाती, समान विचारधारा वाले देशों के साथ राजनयिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को उजागर करती है.
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तलवार’ इसी सप्ताह फ्रांस पहुंचा था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी तैनाती के एक हिस्से के रूप में ‘आईएनएस तलवार फ्रांस के ला रियूनियन पहुंचा था. ला रियूनियन की यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-फ्रांस साझेदारी को मजबूत करना था.
आईएनएस तलवार ने यहां ला रियूनियन बंदरगाह पर अपनी यात्रा के दौरान फ्रांसीसी नौसेना के साथ क्रॉस-डेक यात्राएं की. यहां भारतीय नौसेना और फ्रांस की नौसेना आपस में तालमेल बिठाने के लिए बातचीत एवं अन्य गतिविधियों में शामिल हुईं. भारतीय नौसेना के इस जहाज को 27 अक्टूबर को फ्रांस में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए खुला रखा गया था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारत और फ्रांस के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच गहरी, स्थायी रणनीतिक साझेदारी है.
आईएनएस तलवार को 18 जून 2003 को नौसेना में शामिल किया गया था. यह पश्चिमी नौसेना कमान के तहत भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है.
–
जीसीबी/एकेजे