दीपावली आस्था और संस्कृति का एक असाधारण उत्सव : एंथनी अल्बानीज

कैनबरा, 31 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने गुरुवार को दीपावली को “आस्था और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव” बताया, जो सभी क्षेत्रों के ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रेरित करता है.

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अल्बानीज ने अपने बधाई संदेश में कहा, “खुशी, आशा और एकजुटता का यह वार्षिक उत्सव आस्था और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव है, जिसे ऑस्ट्रेलिया का विविध और जीवंत समाज अपनाता है.”

उन्होंने कहा, “अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत के उत्सव के साथ यह पर्व ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रेरित करता हैं. दिवाली के अनुष्ठान और परंपराएं हर तरह से समुदाय, संस्कृति और विरासत की अभिव्यक्ति हैं. यह परस्पर साथ का आनंद लेने और सदियों पुरानी परंपराओं की साझा विरासत पर विचार करने का क्षण है.”

उन्होंने कहा, “जब परिवार और मित्र पूरे देश में घरों, पार्कों, मंदिरों और सामुदायिक केंद्रों में एकत्र होते हैं, तो इस त्योहार की जगमगाती रोशनी आपके लिए शांति और खुशी लेकर आए. मैं इस त्यौहार को मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.”

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं. मैं रोशनी के इस त्योहार को मनाने वालों को सार्थक, जीवंत और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.”

इस सप्ताह के आरंभ में व्हाइट हाउस ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दिवाली रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें इस बात पर विचार किया गया था कि किस प्रकार दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है.

उन्होंने कहा, “अमेरिका में इस दिन हम प्रकाश की यात्रा के बारे में सोचते हैं. दिवाली व्हाइट हाउस में खुले तौर पर और गर्व के साथ मनाई जाती है.”

एकेएस/एकेजे