शिमला, 31 अक्टूबर . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को दीपावली के मौके पर रिज मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई भी दी.
उन्होंने कहा, “दीपावली की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हिमाचल की जनता को दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाई. यह दीपावली का त्योहार बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा त्योहार है.”
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कहा, “देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने अपने प्राण दे दिए. वह देश की पहली प्रधानमंत्री बनीं, जिन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाई और आतंकवाद का सामना किया. निश्चित रूप से जब वह आतंकवाद का शिकार हुईं, तब उनके मुंह से अंतिम शब्द “जय हिंद” निकले थे. इंदिरा गांधी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थीं.”
मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी बधाई दी.
उन्होंने कहा, “आज सरदार पटेल की जयंती है. इस अवसर पर हमें उनके कार्यों को याद रखना चाहिए. सरदार पटेल लौह पुरुष के नाम से जाने जाते थे. वह जो भी फैसले लेते थे, उन्हें अमलीजामा भी पहनाया जाता था. हिंदुस्तान की सभी छोटी बड़ी रियासतों को जब एकजुट करने की बात आई, तो इस दिशा में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई, जिसे हमेशा याद किया जाएगा. देश को एकता के सूत्र में पिरोने की दिशा में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है. देश को नया स्वरूप देने की दिशा में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है.”
सरदार पटेल की जयंती पर आज देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
–
एसएचके/एकेजे