जम्मू में गोबर से दीपक बना रहीं महिलाएं, आर्थिक रूप से हुआ लाभ

जम्मू, 30 अक्टूबर . देशभर में दीपावली को लेकर उत्साह का माहौल है. इससे पहले दीपावली के पर्व को लेकर जम्मू में महिलाओं द्वारा दीपक बनाए जा रहे हैं.

जम्मू के मिश्री-वाला गांव की रहने वाली महिलाएं गोबर के दीपक बना रही हैं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देना और प्लास्टिक कचरे को कम करना है.

गोबर के दीपक बना रहीं लवली देवी ने बताया कि हम साल 2021 से इको फ्रेंडली दीपक बना रहे हैं. इन दीपकों को देसी गाय के गोबर से बनाया जाता है. ये दीपक ना तो धुआं करते हैं और ना प्रदूषण को बढ़ाते हैं. जब ये दीपक जल जाते हैं तो इसकी राख का अन्य कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है.

वैशाली शर्मा ने बताया कि गोबर के दीपक काफी अच्छे होते हैं और इससे वातावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है.

दरअसल, गोबर से दीपक बनाने की इस पहल का नेतृत्व रजत सलगोत्रा करते हैं. उनके एनजीओ दिशा फाउंडेशन की मदद से कई महिलाओं को आर्थिक रूप से फायदा पहुंच रहा है. यह पहल महिलाओं की आजीविका और सतत विकास का भी समर्थन करती है, जो समुदाय में सशक्तीकरण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

पिछले साल भी सलगोत्रा के स्टार्टअप के नेतृत्व में बनाए गए इको फ्रेंडली दीपकों की जम्मू के बाजारों में जमकर डिमांड थी. इस साल उनका लक्ष्य 20,000 से अधिक पर्यावरण अनुकूल दीपकों को बनाने का है.

एफएम/एबीएम