भोपाल 30 अक्टूबर . रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भोपाल रेल मंडल ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. दीपावली के पर्व पर पटाखे लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
दीपावली के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल द्वारा रेल परिसरों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान का उद्देश्य ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री जैसे पटाखों को ले जाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कई कार्रवाई की, जिसमें पटाखों जैसी खतरनाक सामग्री जब्त की गई.
रेलवे सुरक्षा बल ने भोपाल स्टेशन पर एक व्यक्ति को 7 हजार 911 रुपये के 32 पैकेट पटाखों के साथ पकड़ा. इसी दौरान, टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर एक अन्य व्यक्ति को 9 हजार 222 रुपये के 34 पैकेट पटाखों के साथ गिरफ्तार किया.
इसके अतिरिक्त भोपाल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12197 से एक व्यक्ति को 30 हजार 972 रुपये के 194 पैकेट पटाखों के साथ पकड़ा. संत हिरदाराम नगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक व्यक्ति को 30 हजार 250 रुपये के 50 पैकेट पटाखों के साथ गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल द्वारा की गई इन कार्रवाइयों का मुख्य उद्देश्य रेल परिसरों में किसी भी संभावित खतरे को रोकना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहारों के दौरान रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगी रहे और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे.
ज्ञात हो कि पटाखे बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं और इन हादसों से बड़ा नुकसान भी होता है. दीपावली पर्व के दौरान जिन स्थानों पर पटाखे सस्ते मिलते हैं वहां से व्यापारी लाभ अर्जित करने के लिए खरीदारी करके परिवहन के लिए ट्रेन अथवा बस का सहारा लेते हैं. इसी के चलते भोपाल रेल मंडल ने विशेष अभियान चलाया है. ऐसा करने से किसी हादसे की आशंका को टाला जा सकेगा.
–
एसएनपी/एफजेड