रांची, 30 नवंबर . झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी. इस चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) पार्टी ने सबसे अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस मामले में उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस जैसी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है.
राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. जेएलकेएम ने इनमें से 76 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भाजपा ने कुल 68, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43, कांग्रेस ने 30, आजसू पार्टी ने 10, राष्ट्रीय जनता दल ने 7 और जनता दल यूनाइटेड ने 2 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.
झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन से इतर इस पार्टी को तीसरी राजनीतिक शक्ति के उभार के तौर पर देखा जा रहा है. इस पार्टी के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो हैं, जो पिछले चार वर्षों के दौरान भीड़ जुटाने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं. महतो और उनके साथी पिछले तीन-चार वर्षों से झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) नामक संगठन चला रहे थे.
इस संगठन ने झारखंड के स्थानीय युवाओं से जुड़े मुद्दों, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों और राज्य की स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता जैसे मुद्दों पर आंदोलनों से लोगों का ध्यान खींचा. करीब तीन महीने पहले इस संगठन ने औपचारिक तौर पर ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ नामक राजनीतिक पार्टी का रूप ले लिया.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी इसे पार्टी के तौर पर मान्यता दे दी है. चुनाव आयोग ने उसे कैंची चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में इस संगठन ने राज्य की 14 में से आठ सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इनमें से छह सीटों पर इसके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने कुल मिलाकर साढ़े आठ लाख वोट हासिल किए थे.
जयराम कुमार महतो गिरिडीह सीट पर 3 लाख 47 हजार 322 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे. इसी तरह रांची लोकसभा सीट से देवेंद्र नाथ महतो ने 1 लाख 32 हजार 647 वोट और हजारीबाग सीट पर संजय मेहता ने 1 लाख 57 हजार 977 वोट हासिल किए. इसके अलावा धनबाद, सिंहभूम और कोडरमा सीट पर इस संगठन के प्रत्याशियों को एक लाख से कम वोट मिले थे, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे थे.
विधानसभा चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो खुद एक साथ दो सीटों गिरिडीह जिले की डुमरी और बोकारो जिले की बेरमो में चुनाव लड़ रहे हैं. बुधवार को इस पार्टी ने चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया.
–
एसएनसी/एफजेड