हमारा एक ही लक्ष्य है अच्छे सीएम के नेतृत्व में अच्छी टीम बने : हिमंत बिस्वा सरमा

चाईबासा, 30 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडी एलायंस के प्रत्याशी लगातार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, जुबानी जंग तेज हो गई है.

आने वाले दिनों में यहां पर राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड दौर पर आएंगे. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, दीपावली के तुरंत बाद झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 सभाएं होंगी और केंद्रीय गृह मंत्री की 3 सभाएं होंगी. हमारा प्रचार जनता को यह याद दिलाएगा कि कैसे जेएमएम-कांग्रेस ने किसानों के बजाय दलालों को प्राथमिकता दी.

बुधवार को हिमंत बिस्वा सरमा चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

हिमंत बिस्वा सरमा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी से असंतुष्ट नेताओं के साथ एक बैठक की.

मीडिया से उन्होंने कहा, सबकुछ ठीक चल रहा है. हम लोग चाईबासा की सभी सीटें जीतेंगे.

झारखंड में भाजपा का मुख्यंमत्री का चेहरा कौन होगा. इस सवाल के जवाब में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव में घोषित नहीं करती है. ओडिशा में आपने देखा होगा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की थी. भाजपा ने वहां चुनाव जीता तो एक अच्छा सीएम वहां की जनता को मिला है. हमारी पहली प्राथमिकता झारखंड में चुनाव जीतने की है.

गीता कोड़ा झारखंड में मुख्यमंत्री पद की दावेदार होंगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. गीता कोड़ा को जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी वह अच्छी तरह से निभाएंगी. अभी हम यह नहीं कह सकते हैं कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहले ही कैबिनेट में सीजीएल परीक्षा को रद्द किया जाएगा और गोगो दीदी योजना लागू की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

डीकेएम/जीकेटी