बिहार: दीपावली के मद्देनजर अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बर्न केस के लिए बेड सुरक्षित

समस्तीपुर, 30 अक्टूबर . समस्तीपुर सदर अस्पताल में दीपावली के दौरान पटाखों से जलने की घटनाओं की आशंका को ध्यान में रख बेड संख्या बढ़ाई गई है. समस्तीपुर के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने इसे लेकर बुधवार को से खास बातचीत की.

दीपावली को लेकर बिहार का चिकित्सा विभाग अलर्ट है. त्यौहार के दिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दीपावली के दिन पटाखे या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण होने वाले हादसों की आशंका को देखते हुए समस्तीपुर में सदर अस्पताल प्रशासन ने चौबीस घंटों के लिए डॉक्टर समेत मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की है. इमरजेंसी बेडों के साथ ही चार अलग से बेड भी सुनिश्चित किए गए हैं.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने को बताया कि दीपावली के दिन पटाखों की वजह से जलने की घटनाओं को देखते हुए यह तैयारी की है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा का भंडारण भी कर लिया गया है. अगर उस दिन बर्न केस सामने आता है, तो उसके लिए पर्याप्त मात्रा में बेड्स की व्यवस्था की गई है.

नागमणि राज ने बताया कि बर्न केस के लिए सिल्वर सल्फा डायजिन, टीटी, बैंडेज पट्टी बेटाडिन लोशन, पेनकिलर आदि दवाओं को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक कर लिया गया है. दीपावली के दिन से लेकर अगले तीन दिनों तक लगातार इमरजेंसी डॉक्टरों की तैनाती होगी और इसके अलावा तीन डॉक्टरों की अलग-अलग टीम भी मौजूद रहेगी. त्यौहार के वक्त सामान्य बर्न केस से लेकर गंभीर मरीजों के ट्रीटमेंट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम दीपावली पर सतर्क हैं. कई टीमें हैं, जिसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर हैं और एंबुलेंस भी उपलब्ध है.

एससीएच/केआर