नामांकन के दौरान संजय उपाध्याय और गोपाल शेट्टी के कार्यकर्ता आए आमने-सामने, जमकर की नारेबाजी

मुंबई, 29 अक्टूबर . महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच, बोरीवली सीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

दरअसल, इस सीट पर भाजपा ने संजय उपाध्याय को टिकट दिया है, जबकि गोपाल शेट्टी को दरकिनार कर दिया है. इसके बाद शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने शेट्टी का टिकट काटकर पीयूष गोयल को टिकट दे दिया था. लेकिन, उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं कहा था, मगर अब जब विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटा, तो उनसे नहीं रहा गया और उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

आज दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान गोपाल शेट्टी और संजय उपाध्याय आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही नेताओं के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. दोनों ही गुटों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. कोई कह रहा था कि गोपाल शेट्टी जिंदाबाद तो कोई कह रहा था कि संजय उपाध्याय जिंदाबाद. कुछ पल के लिए परिस्थितियां गंभीर भी बन चुकी थी. इस दौरान गोपाल शेट्टी के गुटों के कार्यकर्ताओं ने अपने नारों में कहा कि अब दादागिरी नहीं चलेगी. हम दादागिरी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री और सांसद पीयूष गोयल ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है. हम अनुशासन में विश्वास रखते हैं. हमारी पार्टी के नेता एक लाख से अधिक मतों से संजय उपाध्याय को विजयी बनाएगी. जनता जानती है कि यह चुनाव देश और महाराष्ट्र के लिए जरूरी है और महायुति की जीत पक्की है. महायुति हर कीमत पर प्रदेश में जीत का परचम लहराकर रहेगी.”

एसएचके/जीकेटी