हैदराबाद, 29 अक्टूबर . त्यौहार की खुमारी के बीच, मोहन बागान सुपर जायंट 30 अक्टूबर, बुधवार को शाम 7:30 बजे यहां गाचीबावली में जी.एम.सी. बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान हैदराबाद एफसी की चुनौती का सामना करेंगे. मैरिनर्स के आगे वो टीम होगी, जिसने कोलकाता में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर 4-0 की शानदार जीत हासिल की. हैदराबाद एफसी के फॉरवर्ड्स ने सिटी ऑफ जॉय में धमाकेदार प्रदर्शन किया, इसलिए मैरिनर्स थांगबोई सिंग्टो की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे.
हैदराबाद एफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ तीन अंक हासिल करके सात मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाया. वो अब लगातार तीन अंक हासिल करने की उम्मीद करेगी.
हैदराबाद एफसी ने मोहम्मडन एससी के खिलाफ खूब गोल दागे. उन्होंने 11 प्रयास में से चार पर गोल किए और उनका रूपांतरण दर 36.4 प्रतिशत था.
दूसरी तरफ मैरिनर्स हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेले पिछले सात मैचों में से सिर्फ एक बार हारे हैं, जिसमें चार जीत और दो ड्रा शामिल हैं और छह क्लीन शीट हासिल की है. मैरिनर्स ने पिछले सीजन में हैदराबाद एफसी को दोनों मुकाबलों में हराया था.
मोहन बागान ने इस सीजन में सेट-पीस के जरिये छह गोल किए हैं, जो सभी टीमों में सबसे ज़्यादा है. इनमें से तीन गोल कॉर्नर पर आए हैं.
आईएसएल में दोनों टीमें 12 मैच खेली हैं, जिनमें से हैदराबाद एफसी ने दो बार जीते है. मोहन बागान सुपर जायंट ने पांच मैच जीते हैं. पांच मैच ड्रा रहे हैं.
हैदराबाद एफसी के हेड कोच थांगबोई सिंग्टो ने अपनी रणनीतियों का पालन करने के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की है. उन्हें उम्मीद है कि आगामी मैचों में भी यह सिलसिला रहेगा.
सिंग्टो ने कहा, “मोहम्मडन एससी के खिलाफ मैच के दौरान, मैंने टीम से कहा था कि जमशेदपुर एफसी के विरुद्ध शुरुआती 20-25 मिनट में जैसा खेला, उसे हमें आगे भी जारी रखना है. खिलाड़ी बहुत बढ़िया खेले. फॉरवर्ड लाइन से लेकर मिडफील्ड तक, सबने अपनी भूमिकाएं समझी.”
मोहन बागान के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने उस क्षेत्र पर प्रकाश डाला, जिसमें वह अपनी टीम से सुधार चाहते हैं. वह चाहते हैं कि खिलाड़ी सामूहिक रूप से बचाव करें और मिलकर हमले बोले.
उन्होंने कहा, “हमारी डिफेंस तभी सुधरेगी जब हम अपना आक्रमण को सुधारेंगे. मेरे अनुसार, यह पूरी टीम के एकजुट होकर काम करने का मामला है. सभी ग्यारह खिलाड़ी एक साथ बचाव पर आएं और मिलकर हमले बोले और यही हम पिछले (कुछ) मैचों से देख रहे हैं.”
–
आरआर/