गाजा और लेबनान में युद्ध विराम के लिए ठोस अंतरराष्ट्रीय कोशिश की जरुरत: मिस्र के राष्ट्रपति

काहिरा, 29 अक्टूबर . मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने कहा कि गाजा और लेबनान में तत्काल युद्धविराम के लिए ठोस अंतरराष्ट्रीय कोशिश की जरुरत है.

सीसी ने यूरोपीय संसद में सबसे बड़े समूह, ‘यूरोपीय पीपुल्स पार्टी’ के अध्यक्ष मैनफ्रेड वेबर के साथ एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की.

बैठक के दौरान, सिसी ने पश्चिमी तट में इजरायली ‘आक्रामकता’ को समाप्त करने तथा गाजा में मानवीय सहायता की तत्काल और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के राष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि दो राज्य समाधान और अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के अनुसार एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना, क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता व्यवहार है.

वहीं वेबर ने कहा कि वह क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने में मिस्र की भूमिका और क्षेत्र में चल रहे संकटों को दूर करने के उसके कोशिशों की सराहना करते हैं.

बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रकाशित एक पोस्ट में, वेबर ने कहा, समूह ‘क्षेत्र में निवेश और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने, नौकरियां पैदा करने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

पिछले साल अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से, संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और मिस्र गाजा में युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं.

एससीएच/एमके