मैं झारखंडी हूं, अब इरफान अंसारी को देख लेनी चाहिए अपनी जगह : सीता सोरेन

रांची, 28 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीता सोरेन ने इरफान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी जगह देख लेनी चाहिए, “मैं झारखंडी हूं”.

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने सोमवार को जामताड़ा विधानसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम जामताड़ा की जनता को यह बताना चाहते हैं कि जो विकास यहां अधूरा है, उसे हम पूरा करेंगे. इरफान अंसारी के आतंक को हम खत्म करने का काम करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यहां की जनता का प्यार और विश्वास मिल रहा है. पार्टी ने मुझे जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है और जनता में इसको लेकर खुशी साफ तौर पर दिखाई भी दे रही है. मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से चुनाव जीतूंगी और मेरी जीत के साथ-साथ यह जनता की भी जीत होगी.”

उन्होंने इरफान अंसारी को नसीहत देते हुए कहा कि वह अब अपनी जगह देख लें, क्योंकि हम बाहरी नहीं हैं, बल्कि झारखंडी हैं. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे स्वर्गीय पति ने इसी भूमि से आंदोलन शुरू किया था और आज में उसे आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए यहां से चुनाव लड़ रही हूं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन इस बार भाजपा के टिकट पर जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसी साल उन्होंने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया था. जामा निर्वाचन क्षेत्र से वह लगातार तीन बार विधायक रही हैं. वह शिबू सोरेन के बेटे दुर्गा सोरेन की विधवा हैं.

साल 2019 के चुनाव में उन्होंने जेएमएम के टिकट पर लड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी को सुरेश मुर्मू को कांटे के मुकाबले में 2,426 मतों के अंतर से पराजित किया था. सीता सोरेन को 60,925 वोट मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 58,499 मत मिले थे.

एफएम/एकेजे