बीजिंग, 28 अक्टूबर . शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के संग्रहालय कार्य विकास पर हाल ही में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार अब शीत्सांग में संग्रहालय व्यवस्था का निर्माण निरंतर सुधर रहा है और संग्रहालयों की गुणवत्ता स्पष्ट रूप से बेहतर हुई है. अब पूरे स्वायत्त प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों की प्राचीन अवशेष संरक्षण इकाईयों की संख्या 2,373 है और मूल्यवान प्राचीन वस्तुओं की संख्या 1,11,500 है.
शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के प्राचीन अवशेष ब्यूरो के जिम्मेदार अधिकारी के मुताबिक वर्तमान राजकीय संग्रहालय, निजी संग्रहालय, स्मृति भवन और मंदिरों के प्रदर्शनी भवन से गठित शीत्सांग की संग्रहालय व्यवस्था प्रारंभिक रूप से स्थापित हुई है, जिनकी कुल संख्या 43 है.
इधर के कुछ सालों में संग्रहालय का दौरा करने वाले लोगों की संस्था निरंतर बढ़ रही है. इस जनवरी से इस सितंबर तक दर्शकों की संख्या 32 लाख 50 हजार से अधिक रही. इसके अलावा शीत्सांग ने अन्य प्रांतों व शहरों के साथ आदान-प्रदान मजबूत किया है. पांच साल में करीब 60 विभिन्न किस्मों की प्राचीन वस्तुओं की प्रदर्शनियां लगाई गईं और दस ऑनलाइन प्रदर्शनियां भी आयोजित हुई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/