पटना, 28 अक्टूबर . आरजेडी प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने सोमवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया जाहिर की.
आरजेडी प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी के बीच सब कुछ समझौता हो चुका है और जल्द ही इसके सभी पहलू स्पष्ट हो जाएंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि विपक्षी खेमे में स्थिति काफी नाजुक है. लेकिन, मीडिया इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
एजाज़ अहमद ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की पार्टियों के बीच सब कुछ समझौता हो चुका है. जल्द ही सारे मामले सामने आ जाएंगे. लेकिन, महायुति के अंदर क्या हाल है, इस पर कोई चर्चा नहीं होती. वहां जो जूतम-पैजार चल रहा है, वह स्पष्ट है. अजीत पवार, शिंदे और भारतीय जनता पार्टी के अंदर क्या खेल चल रहा है, यह देखना चाहिए. भाजपा चाहती है कि सभी दलों को दबाकर महाराष्ट्र का नेतृत्व करे.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के खेमे में जो गतिविधियां चल रही हैं, वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. उन्होंने महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन की एकजुटता की प्रशंसा की और कहा कि सभी दल मिलकर मजबूती से काम कर रहे हैं. जल्द ही सब कुछ स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा. मीडिया का जो दृष्टिकोण है, वह कुछ और है.
जब एक सवाल पर उनसे समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की नाराजगी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सभी दल चाहते हैं कि देश में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की एकजुटता बनी रहे. यह एकजुटता नफरत फैलाने वाली शक्तियों के खिलाफ है. जो परसेप्शन बनाया जा रहा है, वह पॉलिटिकल एंगल तैयार करने के लिए है. झारखंड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां उनकी पार्टी ने अपने समझौते को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा है. इसी प्रकार महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी के गठबंधन को सशक्त किया जाएगा.
–
पीएसके/जीकेटी