मध्य पूर्व: मिलिट्री प्लेन में सवार होकर जॉर्डन के दस नागरिक लेबनान से बाहर निकले

अम्मान, 28 अक्टूबर . एक मिलिट्री प्लेन में सवार होकर 10 जॉर्डन नागरिकों को लेबनान से बाहर निकाला गया. जॉर्डन के विदेश एवं प्रवासी मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इस विमान में लेबनान के लोगों के लिए भोजन, राहत सामग्री, दवाइयां और चिकित्सा उपकरण भेजे गए थे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने कहा कि लेबनान भेजे गए जॉर्डन के सहायता विमानों की संख्या 14 तक पहुंच गई. इनमें से दो मिलिट्री प्लेन रविवार को लेबनान के राफिक हरीरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे.

कुदाह ने कहा कि रॉयल जॉर्डनियन एयरफोर्स के विमानों में सवार होकर जॉर्डन के 174 नागरिकों को लेबनान से निकाला गया.

प्रवक्ता के अनुसार, अगस्त से लेकर अब तक 3,353 जॉर्डन के नागरिक, लेबनान से क्वीन आलिया इंटरनेशन एयरपोर्ट के जरिए किंगडम में वापस आ चुके हैं, इसके अलावा वे लोग भी हैं जो जाबेर बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए जमीन के रास्ते आए.

लेबनान से निकाले गए लोगों में बेरूत में जॉर्डन दूतावास के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत सभी लोग शामिल हैं.

बता दें इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है.

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में 127 बच्चों सहित कम से कम 2,574 लोग मारे गए हैं और 12,001 घायल हुए हैं.

एससीएच/एमके