‘मिशन शक्ति’ के तहत नोएडा को मिले दो नए पिंक बूथ

नोएडा, 28 अक्टूबर . महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह दो नए पिंक बूथ जनपद में स्थापित किए गए हैं. इसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया. एक पिंक बूथ सेंट्रल नोएडा जोन के भंगेल और दूसरा ग्रेटर नोएडा जोन में स्थापित हुआ है. पिंक बूथ का निर्माण पूरा कर लिया गया है. अब जनपद में पिंक बूथ की संख्या 13 हो गई है. वर्तमान में 11 पिंक बूथों का संचालन जिले के अलग-अलग हिस्से में हो रहा है.

मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के लिए पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को दो नए पिंक बूथ का उद्घाटन किया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर नकेल कसी जाएगी.

उन्होंने सभी महिलाओं से बिना किसी संकोच के अपनी शिकायत दर्ज कराने की अपील की. मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिसकर्मी सभी सोसाइटी और कॉलेजों में जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही हैं. इस दौरान महिलाओं और छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, और साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में जानकारी दी जाती है.

जो नए बूथ संचालित हुए हैं, वहां एक सब इंस्पेक्टर और चार अन्य महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. यहां शिकायत दर्ज कराने आने वाली महिलाओं के बैठने समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

फरियादी महिलाओं के लिए बाथरूम, किचन और प्राथमिक चिकित्सा की भी सुविधा मिलेगी. किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं बूथ में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से मदद ले सकती हैं. बूथ में महिला अपराध से जुड़े सभी मामलों का निस्तारण किया जाएगा.

पीकेटी/एबीएम