2026 में पश्चिम बंगाल से ममता विदा होंगी और एनडीए आएगा: नीरज कुमार

पटना, 28 अक्टूबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में दावा किया कि भाजपा 2026 में दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. उनके दावे का जेडीयू ने समर्थन किया है.

उन्होंने से कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने लक्ष्य तय किया है कि 2026 में ममता बनर्जी विदा होंगी और हम लोग आ जाएंगे. पश्चिम बंगाल में, बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने महिला डॉक्टर की हत्या के बाद राजनीतिक हठधर्मिता का परिचय दिया. हमारे देश में डॉक्टर को भगवान माना जाता है. वह हड़ताल पर चले गए. पश्चिम बंगाल में जिस तरह की प्रशासनिक व्यवस्था काम कर रही है, उससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

इसके बाद उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जीत का दावा करने पर कहा, “एनडीए गठबंधन की बैठक दमदार तरीके से हो रही है. लोकसभा में हमने 30 सीटें जीती थीं. राष्ट्रीय जनता दल को 4 सीट पर लॉक कर दिया था. लॉक करके ऐसा ताला लगाया कि उसका नंबर खुलता ही नहीं है. उसके लॉक का डिजिटल नंबर था, जो हम लोगों को ही पता है. साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में साझा रणनीति और साझा बुनियाद पर सामूहिक नेतृत्व में हम जीत कर आएं इस पर आज एनडीए गठबंधन अपनी रणनीति बना रहा है. हम निश्चित तौर पर जीत कर आएंगे. हमारी जीत से विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा.”

साथ ही उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा, “राजनीति के लौह पुरुष तो एक ही हैं. उनका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल है. इस बात का इतिहास गवाह है कि उन्होंने देशी रियासतों को मिलाकर देश का जो मानक तैयार किया, हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर, वह मनभेद नहीं करते थे. वह सभी को मानते थे. उनको देश के एकीकरण का मुखिया माना जाता है.”

पीएसएम/केआर