ओडिशा में चक्रवात ‘दाना’ के कारण करीब 36 लाख लोग प्रभावित : मंत्री सुरेश पुजारी

भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर . ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने रविवार को कहा कि राज्य में चक्रवात ‘दाना’ के कारण लगभग 36 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री पुजारी ने कहा कि राज्य के 14 जिलों के 108 प्रखंडों की 1,671 ग्राम पंचायतों और 31 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के 426 वार्डों के 35,95,015 लोग प्रभावित हुए हैं.

पुजारी ने आगे कहा कि गुरुवार मध्य रात्रि को ‘दाना’ के ओडिशा तट पर पहुंचने से पहले राज्य के प्रभावित जिलों के निचले इलाकों और संवेदनशील स्थानों से 8,10,896 लोगों को निकालकर आश्रयों और राहत केंद्रों में पहुंचाया गया.

निकाले गए लोगों को 6,210 चक्रवात राहत केंद्रों में स्थायी और अस्थायी तौर पर तब तक रहना पड़ा, जब तक कि स्थिति पूरी तरह से शांत नहीं हो गई. स्थिति सामान्य होने के बाद जब लोग अपने घरों को लौटे, तब केवल 1,178 राहत केंद्र ही चालू थे.

पुजारी ने कहा, “जिन लोगों के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पॉलीथीन शीट और अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया गया है. अपने घरों की पूरी तरह से मरम्मत होने तक वे राहत केंद्रों में रह सकते हैं और भोजन प्राप्त कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में बिजली बहाली का काम पूरा हो गया है. चक्रवात के दौरान 28 लोग सर्पदंश से पीड़ित हुए हैं.

पुजारी ने कहा, “विशेष राहत आयुक्त ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर राज्य के 14 प्रभावित जिलों में बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के बारे में 2 नवंबर तक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है. कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में फसलों और घरों को हुए नुकसान की रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जल्द ही प्रभावित जिलों का हवाई दौरा कर चक्रवात से हुए नुकसान का निरीक्षण कर सकते हैं.”

उन्होंने बताया, “नुकसान से संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी और नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम भी राज्य का दौरा करेगी. बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के लिए जल्द ही मुआवजा प्रदान किया जाएगा.”

एकेएस/एबीएम