वाराणसी में धनतेरस की धूम, प्रभु श्रीराम की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड

वाराणसी, 27 अक्टूबर . धनतेरस से पहले वाराणसी के बाजार सज चुके हैं. धनतेरस पर सोने और चांदी के सामान की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. दीपावली की तैयारियों के चलते ज्वेलरी की दुकानों पर उत्साह देखने को मिल रहा है. मान्यता के अनुसार, धनतेरस पर खरीदे गए धातु के सामान से घर में धन और समृद्धि आती है.

इस साल विशेष रूप से प्रभु श्रीराम से जुड़े उपहारों की मांग बढ़ी हुई है. ज्वेलरी दुकानदारों के अनुसार राम दरबार, सोने के राम के मंदिर और विभिन्न प्रकार की रामजी की मूर्तियों की काफी डिमांड है. इसके अलावा चांदी के सामान में भी भगवान राम की तस्वीरें ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. इस बार चांदी और सोने के सिक्कों की भी मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है.

दुकानदार अनिकेश गुप्ता ने कहा कि धनतेरस के लिए इस बार बाजार में जबरदस्त तैयारी की गई है. राम मंदिर के निर्माण के बाद यह पहला धनतेरस है और लोग इसे विशेष रूप से उत्साह के साथ मना रहे हैं. भगवान राम से जुड़ी चीजें, गणेश-लक्ष्मी के सिक्के अब और भी ज्यादा बिक रहे हैं.

वहीं, खरीदार सोनिका गुप्ता ने कहा कि हालांकि सोने-चांदी के दाम काफी ऊंचे हैं, लेकिन साल में एक बार दीपावली आती है, इसलिए खरीदारी करना जरूरी है. हमने राम मंदिर का उत्सव मनाया था और इस बार हम पहली बार राम मंदिर निर्माण के बाद दीपावली मना रहे हैं.

बता दें कि धनतेरस के इस उत्सव में न केवल सोने और चांदी के सामान की खरीदारी हो रही है, बल्कि भक्तजन पूजा सामग्री और राम दरबार की मूर्तियों को भी विशेष रूप से खरीद रहे हैं. बाजार में उत्सव का माहौल है और हर वर्ग के लोगों में प्रभु राम के प्रति श्रद्धा और समर्पण दिखाई दे रहा है. इस साल की दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पीएसके/एबीएम