आम लोगों के लिए वरदान बना जन औषधि केंद्र, सस्ती दवाएं मिलने से राहत

मुंबई, 27 अक्टूबर . आम लोगों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. मुंबई के मलाड में स्थित जन औषधि केंद्र की वजह से लोगों को आर्थिक रूप से काफी बचत हो रही है.

जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने वाले ग्राहकों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना की तारीफ की. उन्होंने से बातचीत में बताया कि जन औषधि केंद्र पर दवाओं की कीमतें बाजार से 50 से 90 प्रतिशत तक कम हैं.

ग्राहक जयराज कपूर ने कहा कि पांच साल पहले जन औषधि केंद्र खोला गया था. मैं यहां से करीब पांच साल से दवा खरीद रहा हूं, यहां दवाएं सस्ती हैं और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं हैं. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने जनता के लिए एक अच्छा फैसला लिया.

वहीं, अन्य ग्राहक गौतम ने बताया कि जन औषधि केंद्र में दवा सस्ती होने से आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है. साथ ही महंगी से महंगी दवाइयां बहुत ही कम दाम में मिल पा रही हैं.

मलाड में स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर रोजाना कई लोग दवाई खरीदने के लिए आते हैं. इस केंद्र को साल 2018 में खोला गया था. पिछले 6 साल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने वालों ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

ग्राहक नरेंद्र ने कहा कि जो दवा दूसरे मेडिकल स्टोर पर 150 रुपये की मिलती है, उसकी जन औषधि केंद्र पर कीमत 100 रुपये में है. लेकिन, कुछ डॉक्टर अपने करीबी मेडिकल स्टोर के यहां से ही दवा लिखकर देते हैं. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आम जनता के हित में सोचा और जन औषधि केंद्र को खोलने का निर्णय लिया. मैं खुद पिछले काफी समय से इस स्टोर से दवाई खरीद रहा है, जिससे मुझे आर्थिक रूप से लाभ हो रहा है.

ग्राहक रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि मैं जन औषधि केंद्र से पिछले दो साल से दवा खरीद रहा हूं और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है. सस्ती दवा होने से हमें काफी लाभ हो रहा है.

शशिकांत कदम नाम के ग्राहक ने कहा कि ब्रांडेड दवाइयोंं के दाम काफी अधिक हैं, लेकिन हमें जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाइयां मिल जाती हैं. मैं काफी समय से इन दवाइयों को ले रहा हूं और अभी तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है.

एफएम/