पुंछ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया वार्षिक पथ संचालन का आयोजन

पुंछ, 27 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने वार्षिक पथ संचालन का आयोजन किया. इस दौरान बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पुंछ शहर का भ्रमण किया.

इस पथ संचालन की अध्यक्षता जिला संघचालक पुंछ अशोक जोहर ने की, जबकि संघ के राजोरी पुंछ के विभाग प्रचारक महेंद्र कुमार ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की.

पुंछ के जिला संघचालक अशोक जोहर ने बताया कि आज वार्षिक पथ संचालन का आयोजन किया गया. ये पथ संचालन कृष्णचंद्र पार्क से शुरू हुआ, जो शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. इस कार्यक्रम में स्वर्णकोट समेत अलग-अलग जगहों के स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. इस संचालन का उद्देश्य अपनी स्थापना दिवस का जश्न मनाना है.

उन्होंने आगे कहा कि इसमें हम कोई शक्ति प्रदर्शन करने नहीं करते हैं, बल्कि हम एक साथ मिलकर चलते हैं और अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं.

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख क्षेत्रपाल शर्मा ने कहा कि आज संघ ने वार्षिक पथ संचालन का आयोजन किया, जिसमें कई स्वयंसेवकों ने शिरकत की. इसका उद्देश्य स्वयंसेवकों को देश हित में जागरूक करना है.

बता दें कि पथ संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित होने वाला कार्यक्रम है, जिसे मुख्य तौर पर विजयादशमी के अवसर पर आयोजित किया जाता है. हालांकि, जिलेवार तरीके से भी संघ इस कार्यक्रम का आयोजन करता है.

एफएम/एएस