कोलकाता, 27 अक्टूबर . भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने रविवार को से बात की. उन्होंने मुबंई टर्मिनल पर हुई भगदड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर भाजपा नेता कहा, देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. लेकिन, पश्चिम बंगाल में आरजी कर की घटना सहित अन्य कारणों के चलते यहां सदस्यता अभियान की प्रक्रिया थोड़ी देर से शुरू हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद से हम बंगाल में तेजी से इस अभियान को चलाएंगे. हमारी कोशिश होगी कि बंगाल में ज्यादा से ज्यादा भाजपा के नए सदस्य बनाए जाएं.
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर हुई भगदड़ की घटना पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, यह एक दुखद स्थिति है. प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक लोग थे, इससे भीड़भाड़ ज्यादा हो गई और यह समस्या पैदा हुई. हालांकि, मेरा मानना है कि जिन परिवारों को नुकसान हुआ है या जो घायल हुए हैं, उनके लिए सरकार और रेलवे की ओर से व्यवस्था की जा रही है. मैं घायलों के परिजनों के साथ खड़ा हूं.
बंगाल में भोजपुरी फिल्म स्टार गायक पवन सिंह का कार्यक्रम रद्द होने पर भाजपा नेता ने कहा, गायक और कलाकार को लेकर दलबाजी नहीं होनी चाहिए. लेकिन, टीएमसी दलबाजी करने में लगी है. पवन सिंह अगर किसी कार्यक्रम के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वह उस दौरान सिर्फ एक कलाकार हैं. जब कोई राजनीति के मैदान में काम करता है, तो वह राजनीतिक व्यक्ति हो सकता है. भाजपा के खौफ के चलते टीएमसी में डर है. इसलिए जब इन्हें पता चला कि पवन सिंह आसनसोल आएंगे, तो इनमें खलबली मच गई. इसलिए उन्हें कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
–
डीकेएम/