बेलागंज से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी ने कहा, ‘बदहाली में जी रही जनता को सम्मान दिलाएंगे’

गया, 27 अक्टूबर . बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. एनडीए और इंडी एलायंस के साथ अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और 25 अक्टूबर तक सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर अपनी-अपनी विधानसभा में चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. विधानसभा उपचुनाव को लेकर बेलागंज से एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने रविवार को से बात की.

बेलागंज में माहौल क्या चल रहा है. इस पर एनडीए की प्रत्याशी ने कहा, “विधानसभा में माहौल क्या चल रहा है यह तो जनता ही बताएगी. लेकिन, माहौल काफी अच्छा चल रहा है.”

दूसरे प्रत्याशियों के बारे में उन्होंने कहा, “इस देश में कोई भी किसी पार्टी से चुनाव लड़ सकता है. सभी को चुनाव लड़ने की आजादी है.”

मनोरमा देवी ने आगे कहा, “मैं विधानसभा में घूम रही हूं. यहां पर बीते 35 साल में जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. नाली, सड़क, पीने के लिए स्वच्छ जल नहीं है. बेलागंज की जनता अगर मुझे इस विधानसभा के उपचुनाव में अपना समर्थन देती है तो हम सबसे पहले बेलागंज की जनता को मान-सम्मान देने का काम करेंगे. हालांकि, मैं हमेशा यहां की जनता के साथ संपर्क में रहती हूं. सीट जीतने के बाद क्षेत्र की जनता द्वारा जो भी कार्य बताए जाएंगे उन कार्यों को पूरा कराने के लिए मैं तत्पर रहूंगी.”

बता दें कि चार विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बेलागंज विधानसभा की सीट पर एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में बिहार सरकार के मंत्री भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने 24 अक्टूबर को मनोरमा देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “बेलागंज में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए विशाल जनसमूह को संबोधित किया.”

डीकेएम/एएस