मुंबई, 27 अक्टूबर . मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर रविवार तड़के मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए.
घटना रविवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. जिसमें दस यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
बताया जा रहा है रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर भीड़ बहुत ज्यादा थी जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी काबू नहीं कर पाए, जिससे ये हादसा हो गया.
बता दें कि यहां पर साप्ताहिक चलने वाली बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन री शेड्यूल हुई और गाड़ी को सुबह 5.10 पर निकलना था. लेकिन री शेड्यूल होने के बाद आज सुबह गाड़ी प्लेटफार्म पर देरी से पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी के स्टेशन पर लगते ही अधिक संख्या में मौजूद लोगों ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे. इसके जनरल बोगी में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. रेलवे ने हादसे में 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
कुछ का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. अन्य का इलाज भाभा अस्पताल में चल रहा है.
हालांकि ट्रेन अपने रीशेड्यूलिंग टाइम 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हो गई और अभी स्टेशन पर स्थिति काबू में है.
–
एससीएच/केआर