तेजस्वी यादव तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और समाज में तनाव पैदा करते हैं : विजय सिन्हा

पटना, 26 अक्टूबर . बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, जिसके चलते समाज में तनाव उत्पन्न होता है.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि आरएसएस और भाजपा पूरे देश में दंगा फैला रहे हैं. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव वास्तव में लोगों को जातीय और धार्मिक उन्माद में धकेलने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही समाज में तनाव उत्पन्न होता है. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस का उद्देश्य समाज के लिए सेवा करना है. भाजपा-आरएसएस राष्ट्रवाद की बात करते हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर कार्य करते हैं.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व में आरएसएस और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि आरएसएस और भाजपा के लोग पूरे देश में दंगा फैला रहे हैं. इसके अलावा, जदयू पर भी उन्होंने आरएसएस की विचारधारा अपनाने का आरोप लगाया था.

तेजस्वी यादव ने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस की विचारधारा को अपनाकर जदयू समाज में दंगा फैलाने और संविधान का उल्लंघन करने पर तुली हुई है. जो लोग आरक्षण के खिलाफ हैं और समाज में जहर फैलाना चाहते हैं, वे किसी भी तरह से दो समुदायों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जरूरी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई और सिंचाई. भाजपा के लोग केवल मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान-कश्मीर के मुद्दों पर बात कर रहे हैं. यह सब नफरत की भाषा है और हमें इससे बचना चाहिए.

पीएसके/एकेजे