गोपालगंज, 26 अक्टूबर . बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने की खबर के बाद उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई.
इस दौरान लोक गायिका शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने को लेकर दुआओं का दौर शुरू हो गया. उनके कई प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, तो वहीं बिहार के गोपालगंज में बाजाब्ता मंदिरों में पूजा अर्चना और महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है.
गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मां भवानी के दरबार में उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई है. स्थानीय महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों ने पहुंचकर उनके स्वस्थ होने की कामना की. अभी कुछ दिनों के बाद महापर्व छठ मनाया जाएगा. उनके द्वारा गाए गए छठ के गीत चहुंओर गूंजते रहते हैं.
पुजारी विंध्याचल चौबे ने कहा कि हम सबकी प्रार्थना है कि शारदा सिन्हा जल्द ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि उनके गाए गए गीत न केवल कर्णप्रिय हैं बल्कि उसमे बिहारीपन झलकता है.
उन्होंने कहा कि वे बिहारियों की पहचान दिलाने वाली हैं. हम सभी की कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों और हम सभी के बीच में आएं. उधर, सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.
शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. शारदा सिन्हा एक लोकप्रिय लोक गायिका और शास्त्रीय गायिका हैं. वह बिहार की रहने वाली हैं. शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है.
–
एमएनपी/एफजेड