2014 से बेहतर चुनाव परिणाम हासिल करना मकसद : रविंद्र कुमार राय

रांची, 26 अक्टूबर . झारखंड भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ. रविंद्र कुमार राय ने शनिवार को पदभार संभाल लिया. पदभार संभालने के बाद उन्होंने से खास बातचीत की.

रविंद्र कुमार राय ने कहा कि लगभग 40 साल से वह पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और करीब 50 साल से वैचारिक रूप से संगठन से जुड़े हुए हैं. झारखंड भाजपा का बनाया हुआ राज्य है और इसके प्रति विशेष ममता है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें विशेष कार्य दिया है, जिसे वह चुनाव में उनकी भावना के अनुरूप पूरा करने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भाजपा के बेहतर इतिहास को आगे बढ़ाया जाए. 2014 के चुनाव का परिणाम उनके लिए प्रेरणा है और उनकी कोशिश होगी कि उससे बेहतर चुनाव परिणाम हासिल करें. उन्होंने कहा, “आज हमारे पास बेहतर प्रबंधन करने वाले लोग हैं जो इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेंगे. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं झारखंड को बचाने के प्रयास में अपना योगदान दे सकूंगा.”

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को रविंद्र कुमार राय की नियुक्ति को लेकर पत्र जारी किया और बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

रविंद्र कुमार राय की पहचान झारखंड भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है. वह झारखंड से विधायक, सांसद और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें झारखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी आलाकमान ने उनके समर्थक कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ-साथ संगठन के पुराने दिग्गज नेताओं को भी राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है.

पीएसके/एकेजे