मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने समर्पण से कांग्रेस पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया : कुमारी शैलजा

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर . कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने बधाई दी है.

वायनाड से प्रियंका गांधी के नॉमिनेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे को कमरे से बाहर रखे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि, यह भाजपा की घटिया राजनीति का हिस्सा है. वायनाड से प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्हें पूरा सम्मान दिया गया. वो हमारे बहुत सीनियर नेता हैं और उनका सम्मान हमेशा रहा है. उन्होंने अपनी मेहनत और निष्ठा के आधार पर बतौर पार्टी अध्यक्ष दो साल का कार्यकाल पूरा किया है. मेरा मानना है कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी का जनाधार बढ़ा है और विस्तार हुआ है. उन्होंने अपने समर्पण से कांग्रेस पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हमें उम्मीद है कि वह इसी तरह हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

उत्तराखंड के केदारनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हमें उम्मीद है कि हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मेहनत कर रहे हैं. पिछले दो उपचुनाव में हमारा बेहतर प्रदर्शन रहा है. केदारनाथ की जनता भाजपा को खारिज करके कांग्रेस को जीताने का काम करेगी.

प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी ही नहीं पूरे देश की मांग थी कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें. उन्होंने देश भर में कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत की है और अभी भी उनका संघर्ष जारी है. हमें खुशी है कि वह अब वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं. यह पार्टी के लिए, महिलाओं के लिए और संसद के लिए अच्छा होगा. उनके आने से महिला शक्ति को एक नई आवाज और शक्ति मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जीती गई वायनाड सीट छोड़ने और उत्तर प्रदेश में रायबरेली सीट को बरकरार रखने के बाद केरल की यह सीट खाली हुई थी.

वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.

एकेएस/जीकेटी