झारखंड और महाराष्ट्र में हमें सकारात्मक नतीजे की उम्मीद : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर . कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का बड़ा दावा किया है.

से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में हमारी तैयारी पूरी है. हमें उम्मीद है कि अच्छा नतीजा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आएगा. झारखंड में हम गठबंधन के तहत सरकार में आने जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. हमें उम्मीद है कि हमारे पक्ष में सकारात्मक नतीजे आएंगे. हमें अपनी संभावनाओं पर भरोसा है और महाराष्ट्र में मौजूदा स्थिति हमारे लिए अनुकूल है.

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में महिलाओं के साथ जुल्म हो रहा है. वहां की जनता ममता सरकार से डरी हुई है. वहां बड़े पैमाने पर अन्याय और जुल्म हो रहा है. काफी त्रासदी है और लोगों के अंदर दहशत का माहौल है.

महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ में शामिल तीन प्रमुख पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में अपने 85-85 उम्मीदवार उतारने का फॉर्मूला तय किया. इसमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं.

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है. प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एकेएस/जीकेटी