नई दिल्ली, 26 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी के नामांकन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नकली गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था, इसको लेकर भाजपा ने कुछ प्रमुख मुद्दे उठाए थे, जिसमें पहला प्रमुख मुद्दा ये था कि क्राइम मास्टर ‘गोगो’ रॉबर्ट वाड्रा जो भ्रष्टाचार करते आए हैं और उनको गांधी परिवार का संरक्षण प्राप्त है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी का हलफनामा कम, लेकिन गांधी परिवार के भ्रष्टाचार का हलफनामा ज्यादा था. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो दलित समाज से आते हैं, उनका किस तरीके से अपमान किया गया था, उस मुद्दे को हमने प्रमुखता से उठाया.
गौरव भाटिया ने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि जो भारत का संविधान और सर्वोच्च न्यायालय कहता है, वो हर प्रत्याशी और नागरिक पर लागू हो. ऐसा क्यों है कि नकली गांधी परिवार समझता है कि वो कानून से ऊपर है.
बता दें कि केरल के वायनाड में लोकसभा के लिए उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने शेयर बाजार में भी निवेश किया हुआ है और उनके पोर्टफोलियो में कुल 18 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें से 6 कंपनियां सरकारी क्षेत्र की हैं.
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेत्री के कुल स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 18 अक्टूबर तक 65,72,012 रुपये है. इसमें से 19,08,875 रुपये सरकारी शेयरों में निवेशित हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल पीएसयू में रेलवे और खनन क्षेत्र की कंपनियां हैं.
भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस और प्रियंका गांधी को घेरने का काम कर रही है.
–
एससीएच/जीकेटी