ईरान पर हमले के बाद इजरायल पर भड़के मुस्लिम देश, सऊदी के अलावा कतर-जॉर्डन और यूएई ने की निंदा

दोहा, 26 अक्टूबर . ईरान पर शनिवार तड़के हुए इजरायली हवाई हमले के बाद सऊदी अरब, कतर, जॉर्डन और यूएई की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ईरान पर हुए इजरायल के हवाई हमलों की निंदा की और क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.

कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कतर, इजरायल द्वारा इस्लामी गणराज्य ईरान को निशाना बनाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करता है और इस कृत्य को ईरान की संप्रभुता के खिलाफ तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन मानता है.”

मंत्रालय ने इस हमले से पैदा होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में चिंता पर जोर दिया और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने, बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से विवादों का समाधान करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को समाप्त करने वाली किसी भी चीज से बचने की अपील की है.

वहीं, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हवाई हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इससे क्षेत्र में खतरनाक तनाव बढ़ सकता है.

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता राजदूत सूफियान अल-कुदाह ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और गाजा, पश्चिमी बैंक और लेबनान में इजरायली हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं. तनाव को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत इजरायल के उल्लंघन को रोका जाए.”

इसके अलावा यूएई ने ईरान पर हुए हमले की निंदा की. मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात के इस विश्वास को दोहराया कि बातचीत में वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन और मौजूदा संकट के समाधान के लिए राज्यों की संप्रभुता का सम्मान करना सबसे अच्छा आधार है. संयुक्त अरब अमीरात ने टकराव और तनाव बढ़ने की भाषा से दूर कूटनीतिक माध्यम से विवादों को हल करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

इससे पहले, सऊदी अरब ने ईरान को निशाना बनाए जाने पर इजरायली सेना की कार्रवाई की निंदा की थी. उन्होंने इस हमले को संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया था.

सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने का आग्रह करता है और क्षेत्र में सैन्य संघर्ष जारी रखने के परिणामों की चेतावनी देता है.

एफएम/जीकेटी