2024 विश्व शहर दिवस चीन होम कार्यक्रम वेइहाए में आयोजित

बीजिंग, 26 अक्टूबर . पूर्वी चीन के समुद्र तटीय प्रांत शानतोंग के वेइहाए शहर में 2024 विश्व शहर दिवस चीन होम कार्यक्रम 26 अक्टूबर को शुरू हुआ. चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष च्वू योंगशिन ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और उसे संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, चीन मानव इतिहास में सबसे बड़ी और सबसे तेज शहरीकरण प्रक्रिया से गुजर रहा है, और शहरी विकास तथा शहरीकरण निर्माण ने विश्व-प्रसिद्ध उपलब्धियां हासिल की हैं. साथ ही, चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र मानव अधिवासन कार्यक्रम जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग मजबूत करना जारी रखे है, और सतत शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से चीनी ज्ञान और चीनी समाधान प्रदान करता है.

च्वू योंगशिन ने यह भी कहा कि वर्तमान में, विश्व शहर दिवस के प्रभाव का विस्तार जारी है, जो वैश्विक शहरों के सतत विकास को बढ़ावा देने, रहने के माहौल में सुधार लाने और अधिक लोगों को लाभान्वित करने में नए और बड़े योगदान दे रहा है.

बता दें कि मौजूदा कार्यक्रमों में दुनिया भर के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों से 2,000 से ज्यादा चीनी और विदेशी अतिथियों ने भाग लिया.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/