उपचुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होगा, सभी सीटों पर हमारी जीत होगी : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 25 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में होने वाले उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फूलपुर में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी.

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस के बीच की स्थिति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है. जो भी सपा और कांग्रेस के साथ जाता है, वह डूब जाता है. अब न तो कोई सपा के साथ जाना चाहता है और न ही कांग्रेस के साथ रहना चाहता है. लोग अब भाजपा के साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होगा.

उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत मिलने का दावा किया और कहा कि जिस तरह से हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है, उसी तरह 2027 में यूपी में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव से 2027 के विधानसभा चुनाव की शुरुआत यूपी में हो रही है, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार निश्चित रूप से जीतेंगे. यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ चुका है. मुझे विश्वास है कि यह विजय यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत को दोहराने की मजबूत नींव बनेगा. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी हो या विपक्षी दलों का गठबंधन, कांग्रेस मुक्त भारत और सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने को जनता ठान चुकी है. सपा की साइकिल का प्रस्थान सैफई के लिए हो चुका है.

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है. जो प्रत्याशी नामांकन नहीं करा पाए हैं वह आज नामांकन दाखिल करेंगे. 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.

पीएसके/एकेजे