जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर लगे धर्मांतरण के आरोप, अब बयान जारी कर दी सफाई

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान रोड्रिग्स पर धर्मांतरण के आरोप लगाए गए थे. लेकिन इस मामले ने एक नया नया मोड़ ले लिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर अपना रुख स्पष्ट किया है.

इवान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक सार्वजनिक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि वह इस तरह के किसी भी मामले में शामिल नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां जिमखाना क्लब के नियमों का उल्लंघन हैं, और वह किसी भी तरीके से धर्म परिवर्तन में शामिल नहीं हैं.

इवान ने बयान में लिखा, “हमने अप्रैल 2023 से एक वर्ष की अवधि में कई अवसरों पर प्रार्थना सभाओं के लिए खार जिमखाना की सुविधाओं का लाभ उठाया था. हालांकि, यह खार जिमखाना की प्रक्रियाओं के अनुसार और पदाधिकारियों की पूरी जानकारी में किया गया था.”

उन्होंने कहा, “इन प्रार्थना सभाओं में कोई भी आ जा सकता था. मीडिया में बताई जा रही धर्म परिवर्तन की खबरें अफवाह मात्र हैं. जब हमसे सभाओं को बंद करने के लिए कहा गया तो हमने सम्मानपूर्वक और तत्काल प्रभाव से ऐसा किया.”

इवान ने कहा, “हम ईमानदार, कानून का पालन करने वाले लोग हैं, जो इस बात के लिए आभारी हैं कि हम किसी और को असुविधा पहुंचाए बिना अपने धर्म का पालन कर सकते हैं. फिर झूठे दावों और गलत सूचनाओं का सामना करना निराशाजनक है. हम सभी के लिए केवल शुभकामनाएं देते हैं और आगे भी देते रहेंगे.”

खार जिमखाना ने 2023 में जेमिमा रोड्रिग्स को सदस्य बनने और इसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया था.

एएमजे/एकेजे