नोएडा : 50 लाख का लालच देकर चार युवकों ने की ठगी की कोशिश, गिरफ्तार

नोएडा, 25 अक्टूबर . नोएडा पुलिस ने चार युवकों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक खुद को राजस्थान का प्रशासनिक अधिकारी बताकर लोगों को अपने प्रभाव में लेते थे. महंगी गाड़ी और मोबाइल लेकर चलने वाले चारों शातिर कई भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनसे धोखाधड़ी कर चुके हैं.

थाना फेज-2 पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों अक्षय, शिवसागर, रोहित और प्रतीक को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक कार और छह मोबाइल बरामद हुए हैं.

चारों को सेक्टर-88 के ट्रांसपोर्ट नगर कट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि इन युवकों ने पीड़ित को झांसा देते हुए बताया कि उसके खाते में 5 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. फिर, पीड़ित को 4.5 करोड़ रुपए वापस कर देना है और 50 लाख रुपए अपने पास रख लेना है. इससे पीड़ित को 50 लाख रुपए का तुरंत लाभ हो जाएगा. चारों ने झांसा देकर पीड़ित से ठगी की कोशिश की थी.

पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पास से राजस्थान के एक प्रशासनिक अधिकारी का पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. इसे शातिर अपने साथ रखते थे. अपने टारगेट को पहचान पत्र दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश करते थे. जिससे लोगों को यकीन हो जाए कि चारों सही लोग हैं.

पुलिस ने जब इनके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी अक्षय (28) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहने वाला है. वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, शिवसागर (32) राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. उसने बीएड की पढ़ाई की है. तीसरा आरोपी रोहित (30) और चौथा आरोपी प्रतीक (30) भी जयपुर का रहने वाला है. रोहित ग्रेजुएशन कर रहा है. जबकि, प्रतीक बीकॉम कर रहा है.

पीकेटी/एबीएम