सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से किया नामांकन, जीत का दावा

रांची, 25 अक्टूबर . आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सुदेश महतो के साथ असम के सीएम और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.

सुदेश कुमार महतो ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि नामांकन के दौरान जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. हमें उम्मीद है कि हम बड़ी जीत हासिल करेंगे. हमारी कोशिश जनता का भरोसा जीतने की होगी. विकास हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगा. हमें उम्मीद है कि जनता हमें सेवा का मौका जरूर देगी. विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने का जनता ने मन बना लिया है.

भाजपा राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बाकी सीटें उसने अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी हैं. भाजपा ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के साथ समझौता किया है.

सीट बंटवारे के अनुसार, झारखंड में भाजपा 68 सीटों पर, आजसू 10, जदयू दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

राज्य में चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एकेएस/एकेजे