हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब देगी: भाजपा नेता आरपी सिंह

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर . जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को हमारी सेना जवाब देगी.

भाजपा नेता आरपी सिंह ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात रखी.

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद आतंकी हमले बढ़ रहे हैं. इस कायराना हमले में 3 जवान शहीद हो गए. इस पर भाजपा नेता ने कहा, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

उन्होंने पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार माना. बोले, जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हुई है जो पाकिस्तान को पच नहीं रही है. पाकिस्तान इस छटपटाहट में है कि वहां पर शांति कैसे बहाल हो गई. यहां लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर एक सरकार चुनी है. विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण हुए. 60 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनी हुई सरकार प्रदेशहित में काम करेगी. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवाद की घटनाओं को बढ़ाया है. हमारी सेना को पूरी छूट है. समय आने पर पाकिस्तान को उपयुक्त जवाब भी दिया जाएगा.

वहीं, झारखंड विधानसभा में कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा है. इस पर जब भाजपा नेता आरपी सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, इसका जवाब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को देना चाहिए कि चुनाव में कितने पैसे लेकर टिकट बांट रहे हैं.

उमाशंकर अकेला जिन्होंने कांग्रेस पर पैसा लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हारे हुए चुनाव के लिए पैसे क्यों दे रहे हैं. उन्हें तो खुशी मनानी चाहिए कि हारे हुए चुनाव के लिए अगर उन्हें टिकट नहीं मिला है तो उनके तो पैसे बच गए हैं. लेकिन, इस बात से एक बात तो तय हो गई है कि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार है और जब यह सरकार में आते हैं तो भी भ्रष्टाचार करते हैं.

डीकेएम/केआर