हेमंत सोरेन और कांग्रेस के खिलाफ झारखंड में लहर, जनता चाहती है बदलाव : संजय सेठ

रांची, 25 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.

से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है. कल से बारिश हो रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं. जिसमें जनता का जनसैलाब उमड़ रहा है. उसमें कार्यकर्ता के अलावा आम लोगों की भागीदारी बहुत है. आम लोगों की जहां भागीदारी हो, वहां वर्तमान सरकार के खिलाफ लहर है. हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी ने लोगों को छलने का काम किया है. ऐसे में यहां की जनता परिवर्तन चाहती है. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की प्रदेश में सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा, महिला, किसान के साथ हर वर्ग के लोग परेशान है. प्रदेश में बांग्लादेशी मुसलमान घुसकर प्रदेश की डेमोग्राफी को बदलने का काम कर रहे हैं. हमारा रोजगार मारा जा रहा है. हमारे दिहाड़ी मजदूर जो साढ़े तीन सौ तीन सौ में काम करते हैं, वह बांग्लादेशी मजदूर दो सौ में काम कर ले रहा है. हमारे श्रमिक को रोजगार के अवसर कम मिल रहे हैं. अब ये बीमारी संथाल से उठ कर रांची शहर में आ गई है. इस सरकार की विदाई का समय बहुत नजदीक आ चुका है.

भाजपा राज्य की 81 में से 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है. प्रदेश में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एकेएस/एएस