सीता सोरेन पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान ने की अमर्यादित टिप्पणी

रांची, 25 अक्टूबर . झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और राज्य की जामताड़ा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. वह इस सीट पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाई गईं पूर्व विधायक सीता सोरेन को लेकर मीडिया से बात करते हुए मर्यादा की सीमा लांघ गए.

सीता सोरेन ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें अपनी अमर्यादित, फूहड़ भाषा और शब्दों के लिए माफी मांगनी पड़ेगी. इरफान अंसारी से पत्रकारों ने जामताड़ा सीट पर उन्हें भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन की ओर से मिलने वाली चुनौती के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “वह बॉरो खिलाड़ी हैं. भाजपा ऐसे लोगों को हाईजैक कर उम्मीदवार बना देती है, जो रिजेक्टेड… हैं.”

इरफान अंसारी ने कहा कि उनके सामने भाजपा का वह प्रत्याशी होता, जिसे उन्होंने पिछले चुनाव में हराया था तो लड़ने में मजा आता. लेकिन, यहां तो उन्होंने बॉरो खिलाड़ी को उतार दिया है. मैं जहां जा रहा हूं, मुझे क्लीन स्वीप नजर आ रहा है.

सीता सोरेन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी. पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “इरफान जी, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए. ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है. अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी?”

सीता सोरेन ने आगे लिखा, “ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी. अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी.”

सीता सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिवंगत बड़े भाई स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. वह संथाल परगना में अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित जामा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुकी हैं.

हाल में हुए लोकसभा चुनाव में वह दुमका सीट पर भाजपा की प्रत्याशी थीं, लेकिन कुछ हजार मतों के अंतर से पराजित हो गई थीं. भाजपा ने उन्हें इस विधानसभा चुनाव में सुरक्षित सीट के बजाय जामताड़ा की सामान्य सीट से प्रत्याशी बनाया है. इरफान अंसारी इसके पहले भी अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहे हैं.

एसएनसी/एबीएम