रांची बनेगा मेट्रो सिटी, लोगों को मुझ पर भरोसा रखना चाहिए : महुआ माजी

रांची, 24 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी महुआ माजी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सी.पी. सिंह से है. इस अवसर पर उन्होंने रांची को मेट्रो सिटी बनाने का वादा किया.

‘इंडिया’ ब्लॉक की रांची सीट से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने से बात करते हुए कहा, “आज हमने रांची विधानसभा सीट के लिए तीन सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. इस बार हमें मौका दीजिए. आपने 30 साल तक हमारे दूसरे जनप्रतिनिधि को मौका दिया. इस बार मुझ पर भरोसा कीजिए, हमारी पार्टी पर भरोसा कीजिए. जिस तरह से हमारे मुख्यमंत्री चाहते हैं कि रांची मेट्रो सिटी बने, हमारा राज्य झारखंड नंबर वन राज्य बने क्योंकि यहां इतनी खनिज संपदा है कि हमारी संभावनाएं हैं और एक अच्छे विजन, एक बड़े विजन के साथ मुझे रांची का विकास करना है.”

सी.पी. सिंह के इस बयान पर कि उन्होंने यहां लगातार दो बार झामुमो प्रत्याशी को हराया है, महुआ माजी ने कहा कि धर्म के आधार पर सत्ता में आना और कोई विकास न करना और सिर्फ धार्मिक राजनीति करके लोगों को आपस में लड़ाना – अब जनता यह समझ चुकी है और अब वह विकास चाहती है.

बता दें कि झारखंड में गुरुवार का दिन राजनीतिक दलों और हस्तियों के शक्ति प्रदर्शन के नाम रहा. विभिन्न सीटों पर 100 से ज्यादा सियासी हस्तियों ने चुनाव के लिए नामांकन के पर्चे दाखिल किए. शहरों से लेकर कस्बों तक पूरे दिन रैलियों और सभाओं का सिलसिला जारी रहा.

चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों, तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों और गठबंधनों के उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए, उनमें झामुमो की ओर से साहिबगंज जिले की बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन, नाला सीट से विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, गांडेय सीट से कल्पना सोरेन और रांची सीट से राज्यसभा सांसद महुआ माजी शामिल हैं.

आरके/एकेजे