चक्रवात ‘दाना’ के तीव्र होने पर बांग्लादेश ने जारी की चेतावनी

ढाका, 24 अक्टूबर . बांग्लादेश ने अपने तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान दाना को लेकर अलर्ट जारी किया है. बांग्लादेश मौसम विभाग के एक विशेष बुलेटिन के माध्यम से यह जानकारी दी गई है.

गुरुवार सुबह जारी विशेष बुलेटिन में कहा गया कि चक्रवात बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से लगभग 595 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और राजधानी ढाका से लगभग 242 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान के केंद्र के 64 किलोमीटर के भीतर अधिकतम निरंतर हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है. इसमें कहा गया है कि सभी समुद्री बंदरगाहों के लिए 10 के पैमाने पर चेतावनी संकेत संख्या 3 जारी की गई है.

चक्रवात पहले से ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सुपर चक्रवात में बदल गया है. इसके भारत में ओडिशा तट को पार करने और फिर पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल और धीरे-धीरे बांग्लादेश के दक्षिणी खुलना क्षेत्र की ओर बढ़ने की संभावना है.

इसके प्रभाव में, उत्तरी खाड़ी, इसके अपतटीय द्वीपों, बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और समुद्री बंदरगाहों पर तूफानी मौसम जारी है.

उत्तरी खाड़ी में मछली पकड़ने वाली सभी नावों और ट्रॉलरों को तट के करीब रहने और अगली सूचना तक सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी गई है. उन्हें गहरे समुद्र में न जाने की भी सलाह दी गई है. तटीय बांग्लादेशी जिलों में लाउडस्पीकरों पर घोषणाएं की जा रही हैं, जिसमें लोगों से अपने घरों को खाली करने और आश्रयों में जाने के लिए कहा जा रहा है.

बांग्लादेश सरकार ने तटीय जिलों में सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सप्ताहांत के अवकाश और छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

आरके/एकेजे