महाराष्ट्र : सियासी हलचल के बीच संजय राउत का बयान, शेष सीटों पर हो जाएगी बात फाइनल

मुंबई, 24 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. सभी दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. प्रदेश में मुकाबला मुख्य रूप से ‘महायुति’ और ‘महाविकास अघाड़ी’ गठबंधन के बीच माना जा रहा है. इन दोनों के बीच अभी सीट बंटवारे को लेकर कयावद जारी है.

इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के बीच सीट बंटवारे की चर्चा चल रही है. इस समय, तीनों पार्टियों के बीच लगभग 85-85 सीटों पर सहमति बन गई है. लेकिन, कुछ सीटों पर अभी भी बातचीत चल रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “शिवसेना की तरफ से कोई आधिकारिक सूची अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन इस बारे में बातचीत जारी है. पवार साहब और उद्धव ठाकरे ने इन चुनावों के लिए रणनीति तय करने में मदद की है, और उनकी चाहत है कि चुनाव बिना किसी रुकावट के संपन्न हो.”

संजय राउत ने कहा, “सीट बंटवारे के मामले में चर्चा में यह बात सामने आई है कि जो पार्टी जीतेगी, उसे सीट मिलेगी. इस बार चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) को अच्छी स्थिति में देखा जा रहा है, और हम मानते हैं कि हम एक बार फिर से अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे आदित्य ठाकरे का जिक्र कर कहा, “आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे के बीच का संबंध महत्वपूर्ण है. आदित्य ठाकरे ने पिछले चुनाव में अपने पैर जमाए थे, और इस बार अमित ठाकरे को भी मैदान में उतारा जा रहा है, जो परिवार का हिस्सा हैं.”

उन्होंने कहा, “आखिर में यह कहना उचित होगा कि राजनीतिक स्थिति में अब भी बदलाव की गुंजाइश है और परिणामों की उम्मीदें अलग-अलग हो सकती हैं. सभी पार्टियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, और चुनावों के नतीजे का इंतजार किया जा रहा है.”

एसएचके/एकेजे