हॉकी : जर्मनी को 5-3 से हराने के बावजूद शूटआउट में सीरीज हारा भारत

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ दूसरे मैच में 5-3 से बाजी मारी और दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. इसके बाद सीरीज का नतीजा निकालने के लिए शूटआउट हुआ. रोमांचक शूटआउट में जर्मनी ने 3-1 से भारत को हराकर सीरीज अपने नाम की. पहले मैच में जर्मनी ने भारत को 0-2 से हराया था.

दूसरे मैच में भारत की ओर से सुखजीत सिंह (34वें और 48वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (42वें और 43वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे. अभिषेक ने 45वें मिनट) में गोल किया. जर्मनी की ओर से एलियन मज्कौर (7वें और 57वें मिनट) ने दो और हेनरिक मर्टगेंस (60वें मिनट) ने एक गोल किया.

हालांकि, भारत ने मैच की शुरुआत चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से की, लेकिन सातवें मिनट में किए गए जवाबी हमले के बाद जर्मनी ने पहला गोल दागा. अभिषेक ने बाएं किनारे से सर्कल में प्रवेश किया था, लेकिन गोल पर उनका शॉट असफल रहा. जर्मनी ने मौके का फायदा उठाकर मैच का पहला गोल किया और बढ़त ले ली.

मौजूदा विश्व चैंपियन ने पहले मैच में 2-0 की जीत के साथ मैच में प्रवेश किया था और 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से गोल करने का एक और अवसर प्राप्त किया, लेकिन वह गोल करने में विफल रहा. हालांकि, भारत को 14वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से गोल करने का अवसर मिला, लेकिन डैनबर्ग ने इसका बेहतरीन बचाव किया.

दूसरे क्वार्टर में भारत ने स्कोर को बराबर करने का अच्छा प्रयास किया लेकिन वह गोल नहीं कर पाया.

पहले हाफ में गोल करने में असफल रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने दो गोल दागे और मैच में 2-1 से आगे हो गया. 34वें मिनट में सुखजीत सिंह ने शानदार फील्ड गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 42वें मिनट और 43वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर को सीधे गोलपोस्ट में डालकर शानदार दो गोल किए. 45वें मिनट में फॉरवर्ड अभिषेक ने एक और शानदार फील्ड गोल कर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत को 4-1 से आगे कर दिया.

भारत ने तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले एक और गोल किया. इस बार अभिषेक ने बेहतरीन फील्ड गोल किया. 48वें मिनट में भारत ने अपनी बढ़त 5-1 कर ली, जब जवाबी हमले में सुखजीत ने बिना किसी डिफेंडर के अकेले ही गेंद को डैनबर्ग के पास पहुंचा दिया.

मज्कौर के दूसरे गोल के साथ रोमांचक खेल जारी रहा. जर्मनी ने 60वें मिनट में हेनरिक के जरिए तीसरा गोल करके स्कोर 5-3 कर दिया.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया ने कहा, “हमने कल (बुधवार) के मैच के बाद पूरा होमवर्क किया और अपने विरोधियों की रणनीति समझी. हमारा फोकस कम से कम गलतियां करने पर था. आज टीम ने जिस तरह से खेला, उस पर मुझे गर्व है. हमें फील्ड गोल और पेनल्टी कॉर्नर में सफलता मिली, लेकिन दुर्भाग्य से हम सीरीज नहीं जीत सके.”

एएमजे/एकेजे