अब पंचायत स्तर पर मिलेगा मौसम का अपडेट, किसानों को खेती में होगी आसानी

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . मौसम विभाग ने गुरुवार 24 अक्टूबर से ग्राम पंचायत स्तर पर हर घंटे मौसम की जानकारी देने की शुरुआत की है. पंचायती राज मंत्रालय ने ग्राम पंचायतों के लिए मौसम पूर्वानुमान सेवा शुरू की है. इसके तहत ग्राम पंचायतों को रोजाना अगले 10 दिन का मौसम पूर्वानुमान मिलेगा. यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत हुई.

कार्यक्रम में मौजूद मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने को बताया, “आज हमने एक नया अध्याय शुरू किया है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की है. अब तक हम प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर मौसम की जानकारी दे रहे थे. अब हम इसे पंचायत स्तर पर प्रसारित करेंगे, जो पंचायत सचिव, सरपंच, वार्ड सदस्य को उपलब्ध होगा. इसमें अगले 10 दिन का पूर्वानुमान होगा. इसमें किसी भी जगह की पंचायत, प्रखंड, तहसील या जिला मुख्यालय हो सकता है. अगले 36 घंटे का हर घंटे का मौसम पूर्वानुमान होगा. अगले 36 घंटे से लेकर पांच दिन तक तीन-तीन घंटे का मौसम पूर्वानुमान होगा. पांच दिन से लेकर 10 दिन तक छह-छह घंटे का पूर्वानुमान होगा.”

पूर्वी तटीय राज्यों में गति पकड़ रहे चक्रवात ‘दाना’ के बारे में मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि दाना तूफान गुरुवार-शुक्रवार की रात भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास टकराएगा. ये दोनों पुरी से सटे हैं. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.

मौसम का पूर्वानुमान पंचायती राज मंत्रालय के डिजिटल प्लेटफॉर्म- ई-ग्राम स्वराज, मेरी पंचायत ऐप और ग्राम मैप के जरिए प्रसारित किया जाएगा. इन प्लेटफॉर्म पर ग्राम पंचायतों को तापमान, वर्षा, हवा की गति और बादलों के बारे में दैनिक जानकारी मिलेगी. इससे खेती से जुड़े लोगों को अपनी फसलों की बुवाई, सिंचाई और कटाई की गतिविधियों की योजना बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, चक्रवात और भारी वर्षा जैसी चरम मौसम स्थितियों के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को एसएमएस अलर्ट भेजे जाएंगे, जिससे लोगों के जीवन, फसलों और संपत्तियों की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

आरके/एकेजे