मुंबई, 24 अक्टूबर, . फिल्म जगत की खूबसूरत और ब्यूटी विद ब्रेन का खिताब पा चुकी अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री के साथ ही वह डॉक्टर और मॉडल भी रह चुकी हैं. 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला अदिति ने से खुलकर बात की. इस दौरान अभिनेत्री ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
बातचीत के दौरान अदिति ने कहा कि उन्हें सौंदर्य प्रतियोगिता शुरू करने की प्रेरणा कहां से मिली. उन्होंने कहा मुझे सुंदरता की रूढ़िवादी परिभाषा को चुनौती देने की इच्छा से प्रेरणा मिली. महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी उम्र, तबियत या अन्य कारकों की परवाह किए बिना हमेशा खूबसूरत या एक जैसी ही दिखें. दूसरी वजह यह है कि ज्यादातर सौंदर्य प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों को वह अनुभव नहीं देती हैं, जिसकी वह वास्तव में हकदार हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि यह सफर सुंदर होना चाहिए.
अभिनेत्री ने बताया कि मैंने देखा कि कुछ प्रतियोगिताओं में ताज बिक्री के लिए थे, जिससे मैं सहमत नहीं थी. मैं अपने ताज को बेचना नहीं चाहती थी. इसलिए मैंने मार्वलस मिसेज इंडिया शुरू की. इस बीच अभिनेत्री ने बताया कि वह सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में हमेशा कुछ खास गुण देखना चाहती हैं. सबसे पहले तो उनमें खुद को बदलने और अगले स्तर तक पहुंचने की इच्छा शामिल है. समाज को कुछ वापस देने की इच्छा भी होनी चाहिए. यह बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि केवल खूबसूरती ही नहीं दिमाग का तेज होना भी जरूरी है. जब उनसे सवाल किया जाए तो वह मंच से सोच-समझकर सवालों के जवाब दे सकें. वास्तव में जब कोई प्रश्न बैंक से अभ्यास करता है तो वह बाहर हो जाता है. मैं व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक महिला को ट्रेनिंग देती हूं और उनके साथ 7-8 महीनों के दौरान उन्हें समझती हूं. अभिनेत्री ने बताया कि मार्वलस मिसेज इंडिया जैसे सौंदर्य प्रतियोगिता शादीशुदा महिलाओं को सशक्त बनाता है.
अदिति ने कहा यह प्रतियोगिता केवल विवाहित महिलाओं के बारे में नहीं है. हम माता-पिता, तलाकशुदा, अलग हुई महिलाओं और विधवाओं को भी यहां आने के लिए प्रेरित करते हैं. हम सभी को मौका देते हैं. जिस तरह से हम उन्हें सशक्त बनाते हैं, वह सबसे पहले आत्मविश्वास का निर्माण करना है. हम उन्हें यह एहसास दिलाने में मदद करते हैं कि वह जो भी ठान लें, उसे हासिल कर सकती हैं और हम व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं.
अदिति गोवित्रिकर ने कहा मेरा मानना है कि सौंदर्य प्रतियोगिताएं, खासकर मार्वलस मिसेज इंडिया जैसी प्रतियोगिताएं इसके विपरीत होती हैं. हम केवल शारीरिक सुंदरता पर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास और समग्र विकास पर ध्यान देते हैं. अदिति ने कहा कि हम जजिंग प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हम निष्पक्ष जजों के एक पैनल को शामिल करके सुनिश्चित करते हैं कि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो. हम फिटनेस पर भी ध्यान देते हैं.
हमारे पेजेंट में हम वजन पर नहीं बल्कि फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हमारा मानना है कि एक फिट मां, एक फिट पत्नी और एक फिट व्यक्ति एक बेहतर इंसान होता है. स्वास्थ्य हर चीज का आधार है. अदिति गोवित्रिकर ने कहा कि मार्वलस मिसेज इंडिया का सीजन 3 बेहतर है. हम हमेशा अपने प्रतिभागियों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं.
–
एमटी/जीकेटी