प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार 24 घंटे कर रही है काम : गोपाल राय

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को से बातचीत की. उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए 24 घंटे काम कर रही है.”

गोपाल राय ने कहा कि धूल और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली सरकार जागरुकता अभियान चला रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदूषण के बारे में जागरूक किया जा सके. ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान चलाया जा रहा है. आज से हम इस अभियान के तहत स्टीकर कैंपेन शुरू कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और पराली जलाने पर गोपाल राय ने कहा, “प्रदूषण के खिलाफ हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. यह समस्या पूरे उत्तर भारत की है. सभी सरकार मिलकर काम करेगी तो जमीन पर इसका असर देखने को मिलेगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगी है. उत्तर प्रदेश हरियाणा को भी सक्रियता से काम करने की जरूरत है.”

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कृत्रिम वर्षा को लेकर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर गोपाल राय ने कहा, “ग्रैप-2 का नियम दिल्ली में लागू है. नियम को लागू कराने में जो दिक्कत आ रही उनके बारे में बात हुई है. सिविल डिफेंस के वॉलंटियर को इस अभियान में शामिल किया जाएगा. जहां तक कृत्रिम वर्षा की बात है, हम लोगों ने उपराज्यपाल से भी बात की है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से हम लगातार बात कर रहे हैं कि अगर इमरजेंसी के हालात बनते हैं तो पायलट प्रोजेक्ट के तहत कृत्रिम वर्षा कराई जा सके.”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा यमुना में डुबकी लगाने पर गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और भाजपा की नौटंकी भी बढ़ रही है. नौटंकी से प्रदूषण कम नहीं होता है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन, पड़ोसी राज्यों में चारों तरफ भाजपा की सरकार है. चारों तरफ से प्रदूषण दिल्ली में पहुंच रहा है. यमुना में गंदा पानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश से छोड़ा जा रहा है. यमुना सफाई को लेकर काम किया जा रहा है. यमुना की सफाई होगी और छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी.”

डीकेएम/एकेजे